रांची, अक्टूबर 12 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने किया। उन्होंने छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली के महत्व और सामुदायिक सहभागिता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ विद्यालय परिसर से शुरू होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक से होते हुए भगत सिंह चौक और डाक बंगला रोड से गुजरते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई। रन फ़ॉर डीएवी में छात्रों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर लोगों से "स्वस्थ रहें, खुश रहें" का संदेश दिया। आयोजन के दौरान बालक एवं बा...