गोड्डा, नवम्बर 14 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ऊर्जा नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षको एवं प्रधानाचार्य के साथ गुरुवार को ईसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओ ने ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र के भी पॉइंट पोर्टेबल केबिन से राजमहल ओसीपी आदि जगहो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्रिय महाप्रबंधक ए एन नायक ने छात्राओं से मिले।जहा स्कूली बच्चो उनके कार्य की उपलब्धियो के को सराहा। इस अवसर पर राजमहल परियोजना के राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अरूपानंद नायक ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि तुम ही लोग देश के भविष्य हो मन से पढ़ाई करो और पढ़ लिखकर देश की सेवा करो। इस अवसर पर क्षेत्रिय महाप्रबंधक ने डीएवी के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजमहल परियोजना ललम...