चतरा, दिसम्बर 12 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल के 50 छात्रों ने राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का प्रतिष्ठित 'ए' सर्टिफिकेट कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस उपलक्ष्य में गुरूवार को विद्यालय परिसर में प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एके चौबे ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति और आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सीटीओ अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन और संरक्षण में छात्रों ने यह कोर्स पूरा किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विद्या...