गिरडीह, जनवरी 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेलवे स्टेशन के निकट डीएवी पब्लिक स्कूल का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया और सरस्वती पूजा की गई। मुख्य अतिथि गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें डांस, ड्रामा, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। बच्चों के कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि प्रो वर्मा ने निदेशक दुलारचंद यादव और छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल जमुआ की उपलब्धियां सराहनीय हैं। निदेशक दुलारचंद यादव ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में बच्चों के बीच सर्टिफिकेट और मेडल बांटे गए। इस अवसर पर विद्यालय क...