बोकारो, अक्टूबर 8 -- कथारा, प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में बुधवार को "सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, ईमानदारी तथा सतर्कता की भावना को विकसित करना था। कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को प्रभावशाली शब्दों में व्यक्त किया। सभी प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्राचार्य सह डीएवी झारखंड जोन जी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ जीएन खान ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता और विचारों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्या...