चतरा, अगस्त 14 -- चतरा, प्रतिनिधि । डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण, राधा, बलराम और गोपियों के रूप में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत कर दिया। किसी ने सिर पर मोरपंख सजाया, तो किसी ने बांसुरी के साथ नृत्य कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य एके चैबे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमें धर्म, सत्य, कर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का ज...