कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी कोडरमा में बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेल-कूद के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से 'रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने केटीपीसी चौक पर किया। उद्घाटन के बाद प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थी मैराथन में शामिल हुए। आयोजन में प्रतिभागियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। प्रतिभागियों ने केटीपीसी चौक से डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया तक की दूरी तय की। मैराथन में विजेताओं में बालक वर्ग में प्रथम स्थान: पृथ्वीराज यादव, द्वितीय स्थान: रंजन कुमार, तृतीय स्थान: कृष्ण कुमार को मिला। इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम स्थान: उषा कुमारी, द्वितीय स्थान: श्रुति कुमारी और तृतीय स्थान: संयुक्त रूप से अमिशा यादव और शान्वी...