चतरा, अक्टूबर 13 -- चतरा संवाददाता। चतरा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने रविवार रन फोर डीएवी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने ऊर्जा और जोश के साथ दौड़ लगाई। इस दौरान फांसीहारी तालाब स्मारक की सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर स्मारक परिसर की सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एके चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे आस-पास के वातावरण को सुंदर बनाती है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और समाज के विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमे कुश कुमार ने प्रथम स्थान, आदित्य कुमार ने द्वितीय स्थान तथा रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बालिकाओं की श्रेणी में आयुषा कुमारी न...