रामगढ़, अगस्त 2 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल 2025-26 सत्र का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह की ओर से बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग एवं एथलेटिक्स में प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए। विद्यालय ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण पदक 18 रजत पदक एवं 28 कांस्य पदक प्राप्त किया। ताइक्वांडो, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में प्रतिभागी जोनल स्तर पर खेलने के लिए चयनित हुए। बैडमिंटन में अंडर-14 (बालक वर्ग) में रणवीर आर्यन, यशवर्धन नारायण, अश्विन सिंह और अंडर-14(बालिका वर्ग) में प्रांजल, पीहू सोनी, और पूजा कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्...