गढ़वा, जुलाई 26 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयुवर्ग में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला हुआ। अंडर-14 बालक वर्ग के क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान डीएवी भवनाथपुर व डीएवी हेहल रांची के बीच खेला गया। उक्त टूर्नामेंट में डीएवी भवनाथपुर ने डीएवी हेहल को आठ विकेट से पराजित कर जीत हासिल की। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में फाइनल डीएवी हेहल रांची और डीएवी सिमडेगा के बीच खेला गया। उसमें हेहल रांची ने सिमडेगा को 62 रनों से हराकर खिताब जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार डीएवी भवनाथपुर के अर्णव कुमार सिंह, जबकि हेहल रांची के रिशु पांडेय को दिया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही मुख्य अतिथ...