रामगढ़, जुलाई 22 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। विभिन्न विद्यालयों में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में बरकाकाना के खिलाड़ियों ने शानदार परचम लहराया। विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा हमारे छात्रों का यह प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, लगन और विद्यालय में प्राप्त प्रशिक्षण का परिणाम है। खेलों से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व के गुण भी विकसित होते हैं। डीएवी बरकाकाना में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बॉक्सिंग और कराटे के क्षेत्र में डीएवी बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। बॉक्सिंग में प्रदर्शन दमदार रहा। अंडर-14 (बालक वर्ग) में कैफ उस्मानी गोल्ड, अंडर-17 (बालक वर्ग) में आयुष राज गोल्ड, ...