रामगढ़, अगस्त 29 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विगत 22-23 और 26-27 अगस्त को डीएवी पुंदाग एवं डीएवी कोयला नगर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह के 44 छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीते। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह परिसर में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य सर्वेंदु शेखर कर ने पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में सफल रहने वाले ताइक्वांडो में सुदर्शन कुमार, नीरज कुमार, अंतरा कुमारी, जिया कुमारी एवं दीपिका कुमारी ने स्वर्ण पदक, अंजन कुमार, अंकिता राय, स्वस्तिका कुमारी, आशीष कुमार और कीर्ति हेम्ब्रम ने रजत पदक तथा अनमोल गुप्ता, बादल कुम...