खगडि़या, अगस्त 2 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि कोशी कॉलेज ग्राउंड पर डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत क्लस्टर-4 मीट में शुक्रवार को बालक के क्रिकेट और बालक-बालिका के खो-खो के मुकाबला हुआ। वही क्रिकेट मैच में अंडर 14 में डीएवी खगड़िया ने डीएवी जमुई को आसानी से हरा दिया। 41 रन के आसान लक्ष्य को खगड़िया ने महज दो विकेट खोकर बना लिया और मैच को आठ विकेट से जीत लिया। मैच की विशेषता डीएवी खगड़िया के तेजस का 16 बॉल में 21 रन था। वहीं अंडर 17 कैटेगरी में डीएवी आइओसी बेगूसराय और डीएवी जमुई के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मैच में डीएवी जमुई ने आसानी से डीएवी आईओसी बेगूसराय को नौ विकेट से हरा दिया। क्रिकेट अंडर 17 में सेमीफाइनल में डीएवी खगड़िया और डीएवी इटवा नगर बेगूसराय के बीच मुकाबला हुआ। डीएवी इटवा नगर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में...