गोड्डा, जुलाई 24 -- महागामा। महागामा ऊर्जानगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आगामी 25 एवं 26 जुलाई के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। 2025 को आयोजित होनेवाली ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट (क्लस्टर लेवल)- 2025 के लिए झारखंड जोन - एच. के सभी दस विद्यालयों से छात्र-छात्राए जिनकी कुल संख्या लगभग 210 है, ऊर्जानगर राजेन्द्र स्टेडियम में अपने कौशल का प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करेंगे।स्कूल के प्राचार्य एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि डीएवी डॉ. पी. हाजरा, ए. आर.ओ झारखंड जोन एच तथा ए एन. नायक, एरिया जेनरल मैनेजर, राजमहल खनि समूह के कुशल नेतृत्व में यह ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।गुरुवार को शाम में ही सभी प्रतिभागी यहाँ आएँगे तथा शुक्रवार को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम क...