मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- मोतिहारी,निप्र। डी ए वी सी एम सी नई दिल्ली के तत्वावधान में दिनांक 8 व 9 अक्टूबर तक गया में आयोजित डी ए वी नेशनल जोनल प्रतियोगिता में स्थानीय सी एस डी ए वी के बालक व बालिका खिलाडियों ने कुश्ती, बॉक्सिंग, जुडो, कराटे, वुशू एवं ताइक्वांडो मे अपने प्रतिभा का परचम लहराते हुए 34 मैडल जीत कर अपने शहर और जिले का नाम रौशन किये। वरीय क्रीड़ा प्रशिक्षक रवि भूषण पाण्डेय ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता मे कुल 40 खिलाडियों ने भाग लिया था जिसमें स्वर्ण पदक 17, सिल्वर पदक 12 एवं रजत पदक 5 अपने झोली में डाले। बालिका कुश्ती का नेतृत्व विद्यालय की स्पोर्ट्स कप्तान दिव्यांशी बाजपेयी तो बालक वर्ग का नेतृत्व स्पोर्ट्स कप्तान अनुभव प्रकाश ने किया। कुश्ती बालिका वर्ग मे सिमरन कुमारी, आयुषी कुमारी,अनन्या सिंह, सौम्या सिंह ने गोल्ड मेडल तो मान...