रांची, जनवरी 30 -- रांची। डीएवी नंदराज में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर बापू को श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया गया। प्राचार्य डॉ रविप्रकाश तिवारी एवं उप प्राचार्या रोमा विश्वास ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। छात्रों द्वारा महात्मा गांधी के विचारों और उनके अहिंसा के संदेश पर आधारित भाषण एवं भजन प्रस्तुत किए गए। डॉ रविप्रकाश ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हमें सत्य, अहिंसा और प्रेम का मार्ग दिखाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...