बोकारो, दिसम्बर 25 -- तेनुघाट। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट ने बुधवार को स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क में वार्षिक खेल प्रतियोगिता 'पराक्रम' का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ तथा विशिष्ट अतिथि डीएवी ढोरी के प्रिंसिपल अमिताभ दास गुप्ता, जिप सदस्य माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, डीएवी स्वांग व जीजीपीएस के खेल शिक्षक तथा अभिभावक शामिल हुए। प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने अतिथियों ने स्वागत किया। संचालन अंग्रेजी शिक्षक संदीप कुमार, शिक्षिका साक्षी श्रेया एवं अनन्या कुमारी कक्षा आठवीं के द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...