बोकारो, अगस्त 3 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26 तथा 30 व 31 जुलाई के मध्य विविध डीएवी पब्लिक स्कूलों में आयोजित हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट से कुल 145 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विविध खेलों में प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन करते हुए 49 स्वर्ण पदक, 37 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक सहित कुल 97 पदक जीतकर पदकों की झड़ी लगा दी। कबड्डी टीम ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए विजेता रही व खो-खो टीम उप विजेता रही। ताइक्वांडो, कराटे, जूडो, बॉक्सिंग एवं दौड़ प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। गौरतलब बात यह है कि इस बार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 97 प्रतिभागियों ने अपना स्थान बना लिया हैं। विद्यालय परिसर में प्रा...