बोकारो, अगस्त 1 -- डीएवी ढोरी में मंडल स्तरीय खेलकूद में बच्चों ने दिखाया दम फुसरो, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में दो दिवसीय मंडल स्तरीय (क्लस्टर लेवल) खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी खिलाड़ियों ने करगली स्थित बीबीएम फुटबाल ग्राउंड में दमखम दिखाया। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पूरे उत्साह के साथ खिलाड़ियों ने अपने खेल को पूरा किया। मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके के प्रभारी जीएम केएस गैवाल और डीएवी जोन (आई) के एआरओ डॉ जीएन खान के साथ-साथ डीएवी आरा कुजू के प्राचार्य आलोक कुमार, घाटोटांड़ के प्राचार्य सर्वेंदु शेखर कर, चैनपुर के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार, टीटीपीएस ललपनिया के प्राचार्य तन्मय बनर्जी, स्वांग की प्राचार्या डोलन चंपा बनर्जी, तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा, बीआरएल भंडारीदह के प्राचार्य आरके सिंह व दुग्धा के प्राचार्य प...