भभुआ, मई 13 -- छात्र आयुष मौर्या ने बारहवीं कक्षा में 88.6 प्रतिशत प्राप्त किया अंक बोले स्कूल निदेशक, दसवीं व बारहवीं में सभी छात्र-छात्राएं पास किए भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीबीएससी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं मंगलवार को जारी किया गया। डीएवी जदुपुर स्कूल के सभी छात्र पास कर गए हैं। स्कूल के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दसवीं कक्षा में आर्यन श्रीवास्तव ने 96 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि भावेश कुमार 95.6 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, 95 प्रतिशत अंक लानेवाली अश्विनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। श्रृष्टि पटेल, हर्ष कुमार व अभिनव कुमार पाण्डेय को 94.8 प्रतिशत,आदर्श पाण्डेय को 94.6प्रतिशत व स्मृति कुमारी, सुभम पटेल व शास्वत आनंद द्विवेदी को 94 प्रतिशत, अनुष्का कुमारी 93.8 प्रतिशत, सुरभी कुमारी 93.4 प्रतिशत, जिसान...