देहरादून, मार्च 10 -- वीर माधो सिंह भडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय में अनियमतताओं की शिकायत पर हुई शासन की समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर वीसी और परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई की मांग लेकर डीएवी छात्रसंघ ने सोमवार को वहां धरना दिया। बाद में पुलिस ने आकर छात्रों को हटाया। जिससे वहां काफी देर हंगामा रहा। डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र दोपहर में विवि पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि विवि में फर्जी डिग्री बांटना, समर्थ पोर्टल छोड़कर ईआरपी और यूएमएस पोर्टल के नाम पर एक निजी कंपनी को छह करोड़ से ज्यादा का गलत तरीके से भुगतान सहित तताम अनियमितताएं की गई। शासन की समिति ने इसकी जांच की तो प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। जिसके बाद भी अब तक वीसी डा. ओंकार सिंह और परीक्षा निमंत्...