रामगढ़, जनवरी 30 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी चैनपुर में महात्मा गांधी का शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य तारकेश्वर कुमार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद, छात्रों ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर आधारित घटनाओं पर भाषण, गीत और कविताएं प्रस्तुत की। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी शकुंतला गिरी ने कहा कि महात्मा गांधी एक महान देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके सिद्धांतों और आदर्शों ने हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित किया है। कार्यक्रम में छात्रों ने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उनके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। समारोह के अंत...