चक्रधरपुर, अगस्त 3 -- मनोहरपुर। सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में प्राचार्य डा. शिव नारायाण सिंह की अध्यक्षता में हवन की गई। इस दौरान जनकल्याण की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में वैदिक मंत्र उच्चारण से सारा वातावरण गुञ्जायमान हो उठा। छात्रों पर पुष्प की वर्षा कर शिक्षक संदीप चक्रवर्ती मुकेश प्रजापति एवं एस के पाण्डेय ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्राचार्य ने कहा कि मनुष्य को नकारत्मक सोच को त्याग सदैव उर्जावान विचारों का संचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हवन का केवल धार्मिक महत्व ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है। हवन से निकलने वाले धुएं से वातावरण शुद्ध होता है, जिससे हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...