चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चिरिया, संवाददाता डीएवी चिड़िया में शिक्षक दिवस पर छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन कर शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह ने देश के पहले उपराष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय शिक्षक भी थे। यही वजह है, उनकी याद में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बीसवीं सदी के विद्वानों में उनका नाम सबसे उपर है। उनका मानना था कि शिक्षकों का दिमाग देश में सबसे अच्छा होना चाहिये, क्योंकि देश को बनाने में उनका सबसे बड़ा योगदान होता है। उसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने सांस्कृति...