चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- मनोहपुर प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में विद्यालय के प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह के अध्यक्षता में बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चों के ज्ञानप्रद डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में विद्यालय के वर्गीकृत विभिन्न स्थानों में श्रद्धानंद, महात्मा हंसराज, दयानंद एवं विवेकानंद सदन के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए। रंगोली प्रतियोगिता के वरीय समूह में 83 प्वाईंट से श्रद्धान्द सदन प्रथम,81 प्वाईंट से महात्मा हंसराज सदन द्वितीय तथा 76 प्वाईंट से दयानन्द सदन तृतीय रहा । कनीय समूह रंगोली प्रतियोगिता में 80 प्वाईंट से दयानन्द सदन प्रथम ,75 प्वाईंट से श्रद्धानन्द सदन द्वितीय एवं 72 प्वाईंट से महात्मा हंसराज सदन तृतीय रहा। ज्ञानप्रद डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में श्र...