देवघर, जून 23 -- चितरा, प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं इन दिनों बदहाल सड़क और प्रबंधन की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे हैं। स्कूल जाने वाला मुख्य सड़क इन दिनों गंदगी और कीचड़ से इस कदर भर चुकी है कि बच्चों को हर रोज कीचड़ युक्त रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है। कारण कॉलोनी के गंदे नाले का पानी लगातार सड़क पर बह रहा है, जिससे रास्ता कीचड़ में तब्दील हो चुका है। छात्र-छात्राओं के जूते और ड्रेस रोजाना कीचड़ से खराब हो जाते हैं, वहीं संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी इस स्थिति में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अभिभावक अमित मंडल, विकास राय, प्रदीप कुमार, राजेंद्र दास, विजय कुमार राय, अजय भोक्ता, अरविंद भोक्ता, मनोज रजक, विकास कुमार, सचिन महत...