चाईबासा, अक्टूबर 13 -- चाईबासा। सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा में रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने विजेताओं पुरस्कृत किया। इसमें प्रथम स्थान पर ओम केसरी ,द्वितीय स्थान पर आयुष कलुण्डिया,तृतीय स्थान पर सौरभ रजक एवं मोहित मलय दास को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। खेल गांव, रांची में आयोजित एस जी एफ आई ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा प्रार्थना सभा में प्रोत्साहित किया गया। जिन बच्चों को एस जी एफ आई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त हुआ उनके नाम इस प्रकार हैं - सोहित कुमार, यथार्थ कच्छप ,रिया नायक, सरस्वती अलडा, नूपुर सवैया, संजना कुरली व हरेंद्र कुमार टुडू।...