आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर के डीएवी डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में गुरुवार को दस दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का शुभारंभ किया गया। एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने मेले का उद्धाटन कर प्रत्येक उत्पाद के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला का मुख्य उद्देश्य दीवाली से पहले वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देना और स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्पियों (कारीगरों) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को एक बड़ा मंच प्रदान करना है। उन्होने बताया कि यह मेला ग्रेटर नोएडा में हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की सफलता के बाद उसी की तर्ज़ पर जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले में जो उत्पाद स्टाल पर लगाए गए हैं, उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के ...