चाईबासा, नवम्बर 25 -- गुवा । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में अध्ययनरत बच्चों के लिए कैलाश नगर से स्कूल तक बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के उपाध्यक्ष चंद्रिका खण्डाईत ने गुवा सेल प्रबंधन के सीजीएम चंद्रभूषण कुमार से मुलाकात कर रखी। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि परिवहन सुविधा के अभाव में बच्चों और अभिभावकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सीजीएम चंद्रभूषण कुमार ने इस मांग पर अपनी सहमति जताते हुए जल्द ही बस सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इससे कैलाश नगर क्षेत्र के छात्रों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, संघ के उपाध्यक्ष ने गुवा सेल अस्पताल में नव-निर्मित महिला वार्ड में नर्सों की अनुपस्थिति से मरीजों को हो रही परेशानी का मुद्दा भी उठाया। इस संबंध में उन्होंने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा प्र...