गुमला, सितम्बर 11 -- गुमला संवाददाता। डीएवी गुमला में बुधवार को विद्यार्थियों के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रसाद पासवान थे। डीएवी के प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहु ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत करते हुए कहा कि हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि इतने अनुभवी शिक्षाविद् का मार्गदर्शन मिला। जिन्होंने 27 वर्षों तक नेतरहाट आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों के जीवन को नई दिशा दी। वहीं अपने संबोधन में डॉ. पासवान ने कहा कि डीएवी आकर उन्हें अत्यंत सुखद अनुभव हुआ। यहां का अनुशासन और व्यवस्था प्रभावित करने वाला है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि जीवन में बड़ा लक्ष्य तय करें और उसी दिशा में निरंतर तैयारी करें। आत्मविश्वास को सफलता की कुंज...