गुमला, दिसम्बर 30 -- गुमला, संवाददाता । डीएवी सेंट्रल मैनेजिंग कमेटी अन्तर्गत डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल, गुमला में आयोजित झारखंड जोन-ए के दो दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। 29 व 30 दिसंबर को चले इस कार्यक्रम में गुमला क्लस्टर के सात डीएवी विद्यालयों के 242 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।समापन सत्र के मुख्य अतिथि सहायक क्षेत्रीय अधिकारी झारखंड जोन-ए ओपी मिश्रा ने कहा कि बदलते समय के साथ शिक्षकों को स्वयं को निरंतर अपडेट करना होगा। उन्होंने तकनीक को शिक्षा का सशक्त माध्यम बनाकर गुणवत्तापूर्ण परिणाम लाने पर बल दिया। क्लस्टर हेड सह डीएवी गुमला के प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू ने आनंदमय शिक्षण और नवीन कौशलों के प्रयोग पर जोर दिया। कार्यशाला में विभिन्न विषयों...