रामगढ़, अगस्त 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राधा-कृष्ण के वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दी। वर्ग एलकेजी से दो तक के सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समारोह में भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने महत्व के बारे में छात्रों को बताया। समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...