रामगढ़, नवम्बर 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में लीगल लिटरेसी क्लब ने सोमवार को बाल श्रम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और रैगिंग निषेध विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को सामाजिक कुरीतियों और उससे संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में बताया गया। विद्यालय के लीगल लिटरेसी क्लब के समन्वयक वरीय शिक्षक सुनील कुमार ने बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में छात्रों को जानकारी दिया। साथ ही बाल श्रम जैसे अपराध के प्रति और बाल विवाह जैसे कुरीतियों को लेकर जागरुक होने की बात कही। विद्यालय के विज्ञान संकाय के वरीय शिक्षक एसआर घोष ने भी बाल विवाह से होने वाले शारीरिक प्रतिकूलता के बारे में अवगत कराया। विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने सभी को अपने अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सज...