रामगढ़, जून 18 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ पर सीसीएल के देख रेख में पांच दिवसीय योग बूट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें योग दिवस के मदेनजर विद्यालय के विभिन्न वर्ग के बच्चों को पतंजलि के योग प्रशिक्षक दीनानाथ ने योग के विभिन्न आसान और प्राणायाम की पद्धतियों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया। इसके पहले विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने इस योग बूट कैंप और योग के महत्व के बारे में बताया। कैंप को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक, छात्र- छात्राएं ने योगादन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...