रांची, नवम्बर 8 -- खूंटी, संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल, खूंटी में शुक्रवार से पांच दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स-2025 राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरसा कॉलेज, खूंटी के प्राचार्य प्रो.चंद्रकिशोर भगत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिरसा कॉलेज के खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता, खूंटी हेल्थ क्लब के कोच अनुज कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य अतिथि प्रो.चंद्रकिशोर भगत ने डीएवी के सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्होंने हॉकी में खूंटी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि राजकुमार गुप्ता ने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल के महत्व की भी चर्चा की। इस अवसर पर डीएवी खूंटी के खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि भरतीय हॉ...