रांची, सितम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। खेलगांव में 2 से 5 सितंबर तक आयोजित शूटिंग स्टेट चैम्पियनशिप में डीएवी खूंटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक जीते। विद्यालय के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए। इंटर स्कूल राइफल एवं पिस्टल प्रतियोगिता में भी डीएवी खूंटी का दबदबा देखने को मिला, जहां छात्रों ने कुल 12 पदक हासिल किए। विशेष रूप से छात्र रचित रंजन प्रसाद ने राइफल और पिस्टल के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीता। विद्यालय के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने शनिवार को प्रार्थना सभा में खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे ज...