रांची, मई 9 -- खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल खलारी में शुक्रवार को भारतीय सेना के साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम किया गया। आतंकवादियों पर की गई कार्रवाई के समर्थन में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्राचार्य ने ताली बजाकर भारतीय सैनिकों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि आतंकवाद मानव सभ्यता के लिए खतरा है। इसका समूल नष्ट किया जाना बहुत जरूरी है और भारतीय सेना इस काम को बखूबी कर रही है। हम सभी भारतवासी अपनी सेना के समर्थन में खड़े हैं। ज्ञात हो कि शनिवार को विद्यालय में बच्चों की प्रथम इकाई परीक्षा का परिणाम देने के लिए अभिभावक-शिक्षक मीटिंग होनी है और सोमवार से ग्रीष्मकालीन छुट्टियां शुरू हो रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने सेना के सम्मान में बच्चों से तालियां बज...