रांची, मई 17 -- खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी में शनिवार को तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ गायत्री मंत्र का उच्चारण कर हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कमलेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर बच्चों को नई चीजों को सीखने और स्वयं को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल, योग, संगीत आदि भी जरूरी होते हैं, जो पढ़ाई को रुचिकर बनाने में काफी सहायक होते हैं। उन्होंने बताया कि एनईपी-2020 तार्किक सोच, रणनीति और रचनात्मकता को बढ़ाने वाले खेलों के महत्व पर जोर देती है। पाठ्येतर गतिविधियां बच्चे की स्थानिक तर्क क्षमता को बेहतर बनाती हैं और रणनीतिक सोच तथा समस्या-समाधान कौशल को प्रोत्साहित करते हैं। कार...