मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएवी खबड़ा केन्द्र पर मैट्रिक की परीक्षा के साथ डीएवी की आठवीं बोर्ड की भी परीक्षा है। इस केन्द्र पर बैरिकेडिंग का आदेश दिया गया है। शनिवार को निरीक्षण के बाद एसडीओ पूर्वी ने विशेष कार्य पदाधिकारी को इसे लेकर निर्देश दिया है। इस दौरान विशेष सतर्कता और निगरानी का भी आदेश दिया गया है। दोनों परीक्षा के लिए आने-जाने का रास्ता अलग अलग निर्धारित रहेगा। डीएवी पब्लिक स्कूल, खबड़ा एनएच-28 का निरीक्षण एसडीओ द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक निधारित है तथा इसी अवधि में 18 से 25 फरवरी तक डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति, नई दिल्ली द्वारा आयोजित वार्षिक आठवीं बोर्ड की परीक्षा भी तय है। निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि विद्यालय प्रबंध...