सीतामढ़ी, अगस्त 25 -- सीतामढ़ी। डीएवी क्लस्टर स्पोर्ट्स मीट 2025 के अंतर्गत डीएवी सीवान में 21 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक खो-खो , वॉली बॉल , डिस्कस थ्रो, जेबलिन थ्रो, विभिन्न वर्ग समूहों के लिए दौड़ आदि विभिन्न खेल खेले गए। जिसमें डीएवी डुमरा के छात्र- छात्राओं ने कमाल का प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में निखिल श्यामा डीएवी, डुमरा के प्रतिभागियों ने 20 गोल्ड ,17 सिल्वर एवं 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप का परचम लहराया है। इतना ही नहीं , डीएवी मोतिहारी की मेजबानी में भी डुमय डीएवी के प्रतिभागियो की कांटे की टक्कर रही और खिलाड़ियों ने कुल 93 गॉल्ड,15 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। पुरस्कार वितरण समारोह में मेजबान स्कूल की प्राचार्या सह जोन- बी की क्षेत्रीय अधिक...