धनबाद, दिसम्बर 9 -- धनबाद डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में सोमवार को एचआईवी एड्स, पोक्सो तथा वाहन सुरक्षा अधिनियम को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य सह झारखंड प्रक्षेत्र सी के क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने कहा कि एचआईवी एड्स से पीड़ितों के प्रति हमारा सहयोग, सम्मान और समर्थन उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। इस बीमारी को खत्म करने के लिए अपनी भूमिका निभाएं, जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली के मुख्य अधिकारी डॉ कुमार विमलेन्दु, उपमुख्य अधिकारी अजय भट्ट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक अधिकारी राजेश सिंह, हेमराज सिंह एवं अनामिका सिंह समेत अन्य ने विभिन्न जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...