धनबाद, जनवरी 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं की आयु 18 वर्ष की सार्थकता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गई। प्राचार्य सह झारखंड प्रक्षेत्र सी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने उद्घाटन करते हुए कहा कि अपने आसपास के लोगों को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, सत्य प्रकाश द्वितीय तथा अरित नाग तृतीय स्थान पर रहे। वहीं नौवीं के छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के उद्देश्य से गोवर्धन इको पार्क बेरा बस्ताकोला का भ्रमण कराया गया। छात्रों को खनिज क्षेत्र में पाए जाने वाले वनस्पति एवं मानव जीवन में उसकी उपयोगिता एवं खनिज क्षेत्र के अवशेष एवं कोयला क्षेत्र को हरित क्षेत्र में पुनः कैसे विकसित किया जा सकता है, इ...