धनबाद, मई 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शनिवार को अंतर सदन एकल एवं समूह गीत प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। चारों सदनों के चयनित छात्रों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में बढ़-चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई। अपने मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में रचनात्मक कौशल दिखाने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल कला को बढ़ावा देना है, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी विकसित करना है। एकल गीत प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से वल्लभी सदन की सुदेशना राय प्रथम, तक्षशिला सदन से नितिशा नीरज द्वितीय, पंखुड़ी विक्रमशिला सदन की तृतीय स्थान पर रही। वहीं दूसरी ओर समूह गा...