कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम, देशभक्ति और उत्साह के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में तिलैया नगर के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश पंडित मुख्य अतिथि तथा संजीवन परमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रध्वज को सलामी देने के साथ हुआ। प्राचार्य श्री सिंह ने विद्यार्थियों व उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिन हमारे वीर शहीदों की कुर्बानी को स्मरण करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का है। इसके बाद विद्यालय प्रांगण देशभक्ति गीतों, नृत्यों और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गू...