कोडरमा, सितम्बर 30 -- कोडरमा। डीएवी कोडरमा में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता सेवा पर्व पूरे सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य गलियों और सड़कों को साफ रखना, कूड़े का प्रबंधन करना, खुले में शौच की प्रथा समाप्त करना, प्रत्येक घर में शौचालय उपलब्ध कराना और जलजनित रोगों के खतरे को कम करना है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि स्वच्छता की शपथ लेकर अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस और पूरे देश को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...