कोडरमा, जून 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में बुधवार को सत्र 2025-26 के लिए एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। इस अवसर पर झारखंड एनसीसी बटालियन 45 के हवलदार एम. के. साहू एवं विद्यालय के एनसीसी प्रशिक्षक अनिल कुमार द्वारा चयन प्रक्रिया का नेतृत्व किया गया। चयन के दौरान बच्चों की शारीरिक क्षमता, सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों की जानकारी की जांच की गई। बच्चों का एक-एक कर शारीरिक परीक्षण किया गया, जिसमें उनकी स्वास्थ्य स्थिति और शारीरिक फिटनेस की परख की गई। हवलदार एमके साहू ने बच्चों को बताया कि एनसीसी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र न केवल शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी दृढ़ बनते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में आवश्यकता पड़ने पर एनसीसी कैडेट्स की सेवा ली जाती है। एनसीसी स...