कोडरमा, जून 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया के तीन छात्रों ने जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रियांशु कुमार, आयुष राज और हिमांशु पंत ने प्रतिष्ठित आईआईटी में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। विद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों और शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और इस सफलता को उनके कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया। डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, निदेशक डॉ. वी. सिंह, चेयरमैन एलएमसी अजय सहगल, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. प्रबीर हाज़रा, विद्यालय के प्रबंधक एम.के. स...