फिरोजाबाद, फरवरी 25 -- इंटरमीडिएट के पेपरों मे दो छात्राएं तो परीक्षा देने कॉलेज के लिए निकलीं और समुदाय विशेष के युवकों के साथ पार्टी मनाने चली गईं। नशे की हालत में दोनों युवतियों को युवक बाइक से केंद्र पर छोड़ने आए तो पुलिस ने युवकों को बिठा लिया। कुछ देर बाद युवक तो चले गए लेकिन युवतियां पेपर देते समय उल्टियां करती रहीं। मामला शहर के डीएवी इंटर कॉलेज का है। यहां पर शाम की पाली में इंटर के हिन्दी के पेपर को देने के लिए दो छात्राएं पहुंचीं। दोनों छात्राएं जैसे ही केंद्र की ओर बढ़ीं तो उनके पैर लड़खड़ाने लगे। छात्राओं की हालत देखकर पुलिसकर्मियों ने उनको टोका और पूछा कि ये लड़के कौन हैं जो बाइकों से छोड़ने आए हैं। युवकों को पुलिस ने रोक कर बिठा लिया तो पहले तो युवक खुद को भाई बताकर हिन्दू नाम बताने लगे। बाद में पुलिस की सख्ती पर दोनों युवक...