लखनऊ, जनवरी 10 -- डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन समारोह महाविद्यालय के प्रांगण में उल्लास के साथ मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डीएवी महाविद्यालय के लिए वेलफेयर यूनियन द्वार जो भी मांगा जाएगा मैं करूंगा। महाविद्यालय के खेल मैदान और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शौचालय के लिए धन आवंटन करने का भी आश्वासन दिया। साथ ही विद्यालय के प्रबंध तंत्र से यह भी कहा कि कुछ ऐसा प्रबंध करें कि डीएवी महाविद्यालय गरीब बच्चों की शिक्षा भी सुचारू रूप से हो सके। इससे पहले कॉलेज के प्रबंधक आनंद तिवारी, प्राचार्य राजीव त्रिपाठी, छात्र वेलफेयर यूनियन के अध्यक्ष सुनील मिश्रा और डॉ. राम गोपाल मिश्रा की मौजूदगी में सभी सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। धीरज पांडेय, अवनीन्द्र सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे...