कोडरमा, जनवरी 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा के होनहार खिलाड़ियों ने अंडर-14 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड राज्य को उपविजेता बनाकर गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 से 8 जनवरी तक हरिद्वार में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। डीएवी कोडरमा के शिवम कुमार ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' का खिताब जीता। उनकी बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया और यह साबित किया कि कोडरमा की धरती प्रतिभा से भरी हुई है। वहीं, शौर्य प्रताप सिंह 'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज', संजीव यादव 'बेस्ट फील्डर' बने। झारखंड टीम में डीएवी कोडरमा के अभिषेक आदित्य केश...